नहर की मरम्मत में घटिया सामग्री लगाने का आरोप, काम रोका
ऋषिकेश। प्रतीतनगर एलजी प्लॉट में नहर की मरम्मत में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने घटिया सामग्री व गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए काम रुकवा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अब आगे का कार्य ग्रामीणों की देखरेख में ही होगा। इन दिनों प्रतीतनगर में सिंचाई नहरों की मरम्मत का कार्य तीन करोड़ रुपये की लागत से चल रहा है। इसमें 4 किलोमीटर तक बड़ी नहर व 12 किलो मीटर की छोटी नहरों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। सोमवार को ग्रामीणों ने मौके पर जाकर हंगामा काटा और काम रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है। कहा कि अब आगे का कार्य उनके प्रतिनिधि की देखरेख में ही होगा। वहीं सिंचाई विभाग के अवर अभियंता कुलदीप बनिया का कहना है कि बिना तराई के कुछ हिस्से में दिक्कत आई थी, जिसे ठेकेदार को दोबारा करने को कहा गया है। वहीं घटिया काम का विरोध करने वालों में मोहन सती, जगमोहन चौहान, मनोज पसबोला, ज्वाल्पा देवी राणा, सुरेशानंद देवराड़ी, मुकुल सिंह पंवार आदि शामिल रहे।